Friday, June 29, 2012

अररिया में हर दिन बिकती है सड़क


अररिया : अररिया शहर में रोज सरकारी सड़क की कीमत लगती है यह कीमत लाखों-हजारों में नहीं बल्कि मात्र 50 से 60 रुपया होती है। सरकारी सड़कों की बिक्री प्रशासन के आंखों के सामने होती है। लेकिन नगर परिषद तथा अनुमंडल प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है।
दरअसल चांदनी चौक से महावीर मंदिर तक जाने वाली सदर बाजार रोड का 50 प्रतिशत हिस्सा अतिक्रमण का शिकार है। सड़क के दोनों ओर बने मार्केट कांप्लेक्स में दुकान चलाने वाले परमानेंट दुकानदार सड़क बेचने काकाम करते हैं। अधिकांश परमानेंट दुकानदार अपने दुकान के आगे सड़क पर दुकान लगाने के एवज में रोजाना 50-60 रुपया वसूल करते हैं। यही नहीं फुटपाथी दुकानदार दुकान लगाने से पहले परमानेंट दुकानदार को सिक्यूरिटी मनी भी जमा करते हैं। बिना इसके जगह मिलना पक्का नहीं होता है। यही नहीं चांदनी चौक से सदर अस्पताल तक, कचहरी गेट तक भी मुख्य सड़क के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदार दुकान तो लगा रहे हैं लेकिन इसके बदले जगह की कीमत दे रहे हैं। यह सब खुलेआम हो रहा है। सरकारी सड़क पर दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि बिना स्थायी दुकानदार को खुश किए उनकी दुकान नहीं लग सकती है। इसके लिए रुपये तो देने ही होते हैं साथ ही साथ उन्हें सामान भी बाजार भाव से कम में देना पड़ता है। ऐसा नहीं करने पर स्थायी दुकानदार उन्हें दुकान नहीं लगाने देते हैं। बताया जाता है कि इस पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को है। इधर इस विषय में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। राशि वसूल कर सड़क पर दुकान लगवाने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

0 comments:

Post a Comment