Thursday, June 28, 2012

जोगबनी में जाम की समस्या से शहरवासी परेशान


जोगबनी (अररिया) : नगर प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे जोगबनी में जाम की समस्या से आम लोग परेशान हैं। जाम अब रोजमर्रा की बीमारी बन गयी है। खासकर स्कूली बच्चों एवं व्यवसायियों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है।
भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी मुख्य मार्ग होकर सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन नेपाल आना जाना लगा रहता है। ऐसे में नगर प्रशासन के उदासीन रवैये से सड़कों के दोनों ओर ठेला और फुटपाथ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण सड़के संकीर्ण हो गयी है। जिस कारण जाम की समस्या ने यहां स्थायी रूप ले लिया है।
नेता चौक से भारत-नेपाल सीमा तक आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। खासकर बस पड़ाव के पास यह समस्या और ही विकट रहती है। क्योंकि नगर प्रशासन व स्टैंड वालों के लापरवाही से टेंपू एवं टैक्सी मुख्य सड़क पर ही खड़ी रहती है। फिर भी प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई आज तक नही किये जाने से आम लोग परेशान हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment