Thursday, June 28, 2012

विधायक पर मारपीट का आरोप



रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक व उनके अंगरक्षकों पर एक टै्रक्टर चालक ने मारपीट का आरोप लगाया है। घायल चालक अस्पताल में भर्ती है। इधर विधायक ने मारपीट की बात से इंकार किया है। सिमराहा थाना अंतर्गत पूरवारी झिड़वा के मो. सईम ने विधायक पदम पराग वेणु व उनके अंगरक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक आवेदन थाने को दिया है। आवेदन में ट्रैक्टर चालक ने आरोप लगाया कि वो अपने गांव से ट्रैक्टर बीआर 38 सी 8427 पर मकई लाद कर गुलाबबाग जा रहा था। रास्ते में 6 आरडी के पास पीछे से आ रहे विधायक ने साइड मांगा। परंतु सड़क खराब रहने के कारण साइड देने में विलंब हो गया। बाद में कुशहा चौक पहुंचने पर विधायक के दोनों अंगरक्षकों ने उसके साथ मारपीट की। वो उनसे बचकर गाड़ी में बैठे विधायक के समीप पहुंचे तो उन्होंने भी गाली देते हुए मारपीट की। इस बीच विधायक के गार्ड ने उसकी जेब से नकद 3500 तथा मोबाइल ले लिए। इधर विधायक ने कहा है कि वो बारात से लौट रहे थे। रास्ते में दो-तीन टै्रक्टर बीच सड़क पर खड़ी थी। इस पर गाड़ी से उनके अंगरक्षक उतरे और चालकों को खोजने लगे। यह देख सभी चालक भागने लगे। उन्हें भागते देख गार्ड ने उसका पीछा किया। विधायक ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment