Friday, June 8, 2012

जिला टीम ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

नरपतगंज (अररिया) : बाल पोषण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला टीम द्वारा गठित कर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 78 पर्यवेक्षिकाओं ने प्रखंड के 233 केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के परियोजना द्वारा प्रदत्त सेवाओं का प्रदान, लाभार्थी सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा, टीकाकरण की जांच, पूरक पोषाहार स्कूल से पूर्व मिलने वाली शिक्षा के संचालन एवं गुणवत्ता की जांच की गई एवं सभी संधारित पंजी की जांच की गई एवं रख-रखाव की भी जांच की गई। केन्द्रों की स्थिति को देखकर सेविका सहित सहायिका को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही गयी। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह नरपतगंज एवं भरगामा के सीडीपीओ राज कुमारी सिंह, सिकटी एवं जोकी के सीडीपीओ रंजना सिन्हा, कुर्साकांटा वीणा झा, पलासी सावित्री दास एवं जिले के 78 प्रवेक्षिका ने निरीक्षण किया। सेविकाओं ने केन्द्रों से जांच रिपोर्ट तैयार पर प्रखंड कार्यालय में सौंपी गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रों का आकलन कर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment