अररिया: अररिया शहर के महावीर रोड मारवाड़ी पट्टी निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी मूलचंद जी मालू का रविवार को निधन हो गया। वे शतायु थे। मूल रूप से व्यवसायी रहे मूल चंद मालू बेहद धार्मिक प्रवृति के थे तथा सामाजिक कार्यो में खूब रुचि लेते थे।
उनके निधन पर व्यवसायी शांति लाल जैन, भैरोदान भूरा, अजय वैद, संजय चिंडालिया, विनोद चिंडालिया, युवराज छाजेड़ सहित राजस्थानी समाज के दर्जनों लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
0 comments:
Post a Comment