Monday, June 4, 2012

अवैध हथियार व फर्जी राशन कार्ड मामले में दो पर प्राथमिकी



बसैटी (अररिया) : बौसी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के जनवितरण दुकानदार गीता चौधरी एवं उनके पुत्र गगन चौधरी को रविवार को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस रखने तथा गरीबों के हकमारी के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी थाना कांड सं. 73/12 एवं 74/12 दर्ज किया गया।
इससे पूर्व एसडीओ डा. विनोद कुमार, एमओओ अरुण शक्ति देव ने घटनास्थल पर पहुंचकर बरामद अनाज, स्टाक पंजी, राशन कार्ड, राशन कूपन आदि की जांच की। जांच के क्रम में गरीबों का राशन कूपन, मृत लोगों के नाम से अंत्योदय, बीपीएल कार्ड की पुष्टि हुई। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि यह कार्ड लाभुकों के पास रहनी चाहिए थी। अवैध भंडारण का भी मामला सामने आ रहा है जांच प्रक्रिया चल रही है। पूरी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मालूम हो कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जनवितरण दुकानदार गीता चौधरी के घर में अवैध हथियार है इसको लेकर एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर एसडीपीओ मो. कासीम, थाना टुनटुन पासवान, एसपी के स्पेशल टीम के सदस्यों ने छापा मारा जिसमें गगन चौधरी के पलंग से दो देशी कट्टा तथा अठारह पीस जिंदा कारतूस बरामद हुआ था एवं बहुत सारे बीपीएल, एपीएल राशन कूपन तथा कालाबजारी से बेचने के लिए रखे गेहूं व अनाज बरामद हुआ था।

0 comments:

Post a Comment