Monday, June 4, 2012

कुत्ता काटने से छह वर्षीय बालक की मौत


कुसियारगांव (अररिया) : रेबिज के असर से फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के पोटिया गांव के मो. जसिम के छह वर्षीय पुत्र मो. अलबिन की मौत शनिवार भागलपुर मेडिकल कालेज में हो गयी।
जानकारी के अनुसार पीड़ित अलबिन को कुछ दिन पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों द्वारा उसे एवीएस की सूई नहीं लगवायी गयी। जिससे बच्चे में रेबीज का असर हो गया। शुक्रवार को परिजन द्वारा सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां डा. विनोद विश्नोई ने स्थिति नाजुक को देखते हुए कटिहार रेफर कर दिया। फिर पीड़ित को भागलपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गया।

0 comments:

Post a Comment