Monday, June 4, 2012

मेडिकल जांच 25 से


बथनाहा(अररिया) : एसएसबी के द्वारा बथनाहा में अ‌र्द्धसैनिक बलों की सिपाही पद के लिए चल रही बहाली प्रक्रिया में आगामी 25 जून से मेडिकल जांच होगी। गौरतलब है कि पूर्व में अभ्यर्थियों द्वारा फिजिकल एवं रिटेन परीक्षा दी जा चुकी है। इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 25 जून से बथनाहा में की जाएगी। इस बाबत सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि एसएससी के द्वारा 6 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। जिसमें अररिया के कमांडेंट के. रंजीत, चेयरमैन समेत दो मेडिकल आफिसर एक एएसओ तथा तीन एसी शामिल है।

0 comments:

Post a Comment