Wednesday, June 6, 2012

डीईओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित


अररिया : प्रखंड शिक्षक संघ नरपतगंज के द्वारा बीईओ आमीचन्द्र राम के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के विरुद्ध जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को उच्च विद्यालय के सभागार में संघ की आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा, सचिव मो. असरार भी मौजूद थे।
बैठक में सर्वप्रथम सम्मति से डीईओ के कार्यशैली के खिलाफ संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके अतिरिक्त संघ की बैठक में आठ और प्रस्ताव पारित किए गये है। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र में जिला का 37वां स्थान आने पर डीईओ के प्रति खेद प्रकट किया गया। संघ ने कहा कि विद्यालय भवन निर्माण की राशि का चेक निर्गत करने में मोटी रकम ली जा रही है। संघ ने जिले के विद्यालयों में पुस्तक व अग्निशामक यंत्र क्रय करने में डीईओ पर अपने लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। संघ ने डीईओ पर और कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने सारे आरोपों को मनगढ़ंत व बेबुनियाद बताया है। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष अमर कुमार यादव, उप प्रधान सचिव पंकज कुमार सिंह, सचिव अब्दुल गफ्फार, अंकेक्षक जय प्रकाश विश्वास, कार्यालय सचिव अभिषेक कु. रंजन, सज्जाद आलम, मुजाहिद आलम, आशीष कुमार, मदन यादव, वरुण कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment