Monday, June 4, 2012

जिला पार्षद ने पेट्रोल पंप पर स्टाफ के साथ की मारपीट


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के जुम्मन चौक स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ताहिर करीमन फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पंप पर सोमवार को क्षेत्र के स्थानीय जिला पार्षद मो. इस्तेरवार तथा उसके पुत्र ने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप कैश काउंटर में जाकर स्टाफ के साथ मारपीट की। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अनि राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के पहुंचने के बाद सभी भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। सोमवार को जिला पार्षद मो. इस्तेखार का पुत्र पैट्रोल पंप पर मोटर साइकिल में तेल लेने पहुंचा था। तेल लेने को लेकर ही स्टाफ से कहा सुनी हो गयी। जिससे मारपीट की नौबत भी आ गयी। पेट्रोल पंप मालिक मो. साहिद ने पुलिस को बताया कि जिला पार्षद भी कुछ देर बाद पहुंच गये तथा दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर मारपीट की। मामले को समाजिक स्तर से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था। समाचार प्रेषण तक फारबिसगंज थाना में पटना से संबंधित किसी भी पक्ष द्वारा लिखित आवेदन नही दिया गया था। घटना के बाद कुछ देर के लिये पंप का कार्य बाधित रहा।

0 comments:

Post a Comment