Monday, June 4, 2012

दो बच्चे लकवा के शिकार, पोलियो की आशंका


कुसियारगांव (अररिया) : अझुवा जोकीहाट निवासी नूर मोहम्मद के छह वर्षीय पुत्र मो. तकसिर शनिवार की देर शाम अचानक लकवा का शिकार हो गए। पोलियो की आशंका पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है। परिजनों के मुताबिक इससे पूर्व बच्चा भलाचंगा था और चलता फिरता था। डा. सालिक आजम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे संबंधित विभाग के पास रेफर कर दिया। इससे पहले पिछले माह में ताराबाड़ी ओपी क्षेत्र क बलुआ निवासी मशूद आलम के चार वर्षीय पुत्र मो. मोस्तकीम को अचानक तीन चार दिन से बायां पैर में कमजोरी होने के कारण सदर अस्पताल अररिया में भर्ती करवाया गया था।
डा. सालिक आजम ने बताया कि पोलियो के बारे में पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment