फारबिसगंज (अररिया) : करीब एक माह पूर्व सिमराहा ओपी क्षेत्र से सवारी गाड़ी की चोरी मामले में पुलिस ने पंचायत स्तरीय कृषक सलाहकार व एक निजी विद्यालय के शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सवारी गाड़ी बीआर 11 जे/4232 को वापस करने के नाम पर इन आरोपियों ने गाड़ी मालिक मानिकपुर निवासी सह सिमराहा ओपी कांड संख्या 165/12 के आवेदक से पिछले दिनों 70 हजार रुपया वसूला गया था। गिरफ्तार किए गए प्रखंड के झिरूआ पुरवारी पंचायत के कृषक सलाहकार सिमराहा कालोनी निवासी नीरज मंडल तथा फारबिसगंज के सीवी रमण एकेडमी के शिक्षक नरपतगंज थानाक्षेत्र के बरियारपुर निवासी संतोष राम को सिमराहा पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इससे पूर्व दोनों से पूछताछ करने के लिए अररिया एसपी शिवदीप लांडे फारबिसगंज थाना पहुंचकर छानबीन की। एसपी ने कहा कि चोरी की सवारी गाड़ी की बरामदगी नहीं हुयी है। संभवत: गाड़ी को नेपाल भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment