Friday, June 8, 2012

मुखिया व पंस पर वार्ड सदस्यों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के खाबदह पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया रमेश मंडल तथा पंचायत सचिव पर विकास कार्य योजनाओं में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। डीएम को प्रेषित आवेदन के अनुसार पंचायत में सोलर प्लेट आम सभा में पारित कराये बिना नकली एवं गलत जगहों पर लगाया गया है, शौचालय अपने घर पर बनवाया तथा पैसा निजी लोगों को दिया, खाता खुलवाने के नाम पर बीपीएल परिवारों से सौ लिया गया तथा कबीर अंत्येष्ठि में व्यापक गड़बड़ी की गयी तथा मृतक के परिजनों को राशि भी नही मिली। पंचायत के उप मुखिया कौशल्या देवी, वार्ड सदस्य रमेश पासवान, ब्रह्मादेव पासवान, मानकी दवी, चंदा देवी, गुलाब देवी, सनोज मेहता, इस्लाम, साहीन परवीण, मो. अब्बास, अनिता देवी, बीबी जहीना सहित एसडीपीओ, बीडीओ, जिला पंचायत अधिकारी को प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment