Friday, June 8, 2012

11 को सीएम करेंगे 10 पुलों का शिलान्यास, दो का उद्घाटन

अररिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 11 जून को जिले के 10 पुलों का शिलान्यास करेंगे तथा दो निर्मित पुलों का उद्घाटन भी करेंगे। यह उद्घाटन सीएम श्री कुमार पटना से ही रिमोट के माध्यम से करेंगे। यह जानकारी जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा 2 करोड़ 27 लाख 10 हजार की लागत से निर्मित ललुआबाड़ी से दोमुहना जाने में चतरा धार पर स्क्रू पाईल पुल व 5 करोड़ 23 लाख से निर्मित थपकौल से करहमना प्रधानमंत्री सड़क में गिरदा से ललिया जाने में ललिया धार पर आरसीसी पुल का उद्घाटन करेंगे। जबकि गैर योजना मद से पुल निगम के द्वारा 10 पुलों का निर्माण कराया जायेगा। इसमें सैफगंज महथावा पथ के तीसरे व छठे किमी पर आरसीसी पुल, अररिया कोर्ट से चन्द्रदेई रजोखर पथ के 3वें, 6वें व 7वें किमी पर आरसीसी पुल जोकीहाट-दलमालपुर पथ के 11वें किमी में आरसीसी पुल, उदाहाट टेकनी खाताघाट के 6वें, 13वें व 15वें किमी पर आरसीसी पुल एवं अररिया-कुर्साकांटा पथ के 37वें किमी मे 2 गुणा 18.75 मीटर का आरसीसी पुल का शिलान्यास 11 जून को मुख्यमंत्री पटना से करेंगे।

0 comments:

Post a Comment