Friday, June 8, 2012

महिला सहित दो ने जहर खा कर दी जान


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किसी बात को लेकर एक महिला सहित दो लोगों ने जहर खाकर अपनी इहलीला गुरुवार को समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के हरिया निवासी सत्यनारायण ऋषिदेव की पत्‍‌नी शांति देवी ने विषपान कर ली। दूसरी घटना जोकीहाट निवासी मो. एखलाख के पुत्र मो. आदिल हुसैन घरेलू विवाद के कारण बुधवार की रात्रि विषपान कर लिया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डा. शरद कुमार ने मृत घोषित कर दिया।

0 comments:

Post a Comment