रानीगंज(अररिया) : प्रखंड के सुदूरवर्ती लकुनवा गांव के कैलाश कुमार यादव ने मैट्रिक की परीक्षा 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रखंड में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं हसनपुर छर्रापट्टी गांव की पूजा कुमारी ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्राओं में प्रथम रही। लाल जी उच्च विद्यालय रानीगंज के दोनों होनहार छात्रों को क्रमश: 411, 409 अंक प्राप्त हुआ है। सहदेव यादव के पुत्र कैलाश ने आगे की पढ़ाई को और बेहतर करने की बात कही है। वहीं रमेश प्रसाद साह की पुत्री पूजा कुमारी भी किसी अच्छे संस्थान से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment