Wednesday, June 6, 2012

शिक्षकों ने मचाया डीईओ कार्यालय में हंगामा


अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षक संघ के बीच ठन गयी है। शिक्षकों ने खिलाफ विभागीय कार्रवाई से आक्रोशित शिक्षक नेताओं ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान प्रधान लिपिक के साथ शिक्षकों ने गाली-गलौज तक कर डाला। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आहूत हुई। इस बैठक में शिक्षकों के व्यवहार की तीखी निंदा की गयी है।
बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार जिला प्राथमिक संघ के नेताओं ने शिक्षकों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई पर हंगामा मचाने की बात कही गयी है। इसमें संघ के अध्यक्ष मो. कुद्दुस, पंकज सिंह, विनय कुमार यादव, मो. सज्जाद आलम, अमरनाथ यादव, अभिषेक रंजन पर आरोप लगाया गया है कि मांग पत्र के साथ उन्होंने कार्यालय में जबरन प्रवेश किया और हंगामा मचाया। कहा जाता है कि शिक्षक नेता इस बात पर खासे उत्तेजित थे कि लगातार विद्यालयों का निरीक्षण क्यों हो रहा है तथा शिक्षकों पर कार्रवाई क्यों हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में शिक्षकों के व्यवहार की निंदा की गयी है। कहा गया है कि शिक्षकों की मानसिकता ऐसी रही तो जिले में शिक्षा के स्तर में और भी गिरावट आ सकती है। दूसरी ओर शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

0 comments:

Post a Comment