Wednesday, June 6, 2012

एमएसडीपी योजना के कार्यान्वयन में गड़बड़ी


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में एमएसडीपी योजनान्तर्गत पानी टंकी लगाने की योजना कथित भ्रष्टाचार के कारण मूल उद्देश्य से काफी दूर है। खासबात यह है कि योजना मद की पूरी की पूरी राशि की निकासी संबंधित शिक्षक द्वारा कर ली गई है जबकि पानी टंकी लगाने का कार्य वर्षो बाद भी आधा अधूरा पड़ा है।
जानकारी मुताबिक प्रखंड के कुल 55 मध्य विद्यालयों हेतु योजना मद से करीब 45 लाख 10,000 की राशि आवंटित की गयी। 8,20,000 के इस योजना से 34,000 की राशि से पानी टंकी तथा इसके लिए पाइप कनेक्शन करवाया जाना था तथा शेष 48,000 से उपस्कर आदि की खरीद की जानी थी। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि पूरी राशि उठाव के बाद उदाहरण के तौर पर भी एक विद्यालय नहीं है जहां पानी टंकी लगाया गया हो या कार्यान्वयन में पारदर्शिता रखी गयी हो। आरोप है कि कहीं टंकी को केवल छत पर लगाकर योजना पूरी कर ली गयी तो कहीं केवल पाइप बिछाकर योजना को पूर्ण दर्शा दिया गया है। अधिकांश विद्यालयों में उपस्कर की खरीद में भी व्यापक अनियमितता का आरोप है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा राधेय सिंह का कहना है कि छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment