अररिया : बिजली विभाग की लचर व्यवस्था एवं अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सोमवार को लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। सोशल वेल्फेयर आर्गनाइजेशन अररिया के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में शामिल लोग चांदनी चौक से होते हुए थाना रोड, एडीबी चौक, बस स्टैंड होते हुए विद्युत कार्यालय तक गए। प्रदर्शनकारियों ने आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीओ बिजली विभाग को सौंपा। इनकी मांगों में शहर में 24 घंटा बिजली आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मर एवं तार को बदलने, उपयोग्यता के हित में जमा काउंटर और बढ़ाने, लो वोल्टेज की समस्या से दूर करने जैसी मांगे शामिल है। इस प्रदर्शन में संस्था के अध्यक्ष अजहरूल हक, डा. नैयर हबीब, जाहिद अनवर, नजरे इसलाम, जकीउल होदा, कामरान, वसीम नूरी, सलीम अजीज, साकिर, सोनू, नूर आलम, हकीम, महबूब, प्रभात, विनोद एवं कासिम आदि मौजूद थे।
Monday, June 4, 2012
अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन
अररिया : बिजली विभाग की लचर व्यवस्था एवं अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सोमवार को लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। सोशल वेल्फेयर आर्गनाइजेशन अररिया के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में शामिल लोग चांदनी चौक से होते हुए थाना रोड, एडीबी चौक, बस स्टैंड होते हुए विद्युत कार्यालय तक गए। प्रदर्शनकारियों ने आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीओ बिजली विभाग को सौंपा। इनकी मांगों में शहर में 24 घंटा बिजली आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मर एवं तार को बदलने, उपयोग्यता के हित में जमा काउंटर और बढ़ाने, लो वोल्टेज की समस्या से दूर करने जैसी मांगे शामिल है। इस प्रदर्शन में संस्था के अध्यक्ष अजहरूल हक, डा. नैयर हबीब, जाहिद अनवर, नजरे इसलाम, जकीउल होदा, कामरान, वसीम नूरी, सलीम अजीज, साकिर, सोनू, नूर आलम, हकीम, महबूब, प्रभात, विनोद एवं कासिम आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment