रानीगंज : अपनी साली की हत्या करने वाला बहनोई पुलिस के चकमे में फंस कर सोमवार का जेल गया।
गौरतलब है कि रानीगंज थानाक्षेत्र के परमानंदपुर गांव में गत 07 मई को 16 दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने के उपरांत बहनोई उपेन्द्र ऋषिदेव ने साली की हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद वह पंजाब भाग गया था। कांड के अनुसंधान कर्ता सुभाष चन्द्र सिंह ने हत्यारे उपेन्द्र ऋषि को पंजाब से बुलाने का जाल बिछाया। जैसे ही वो आया उसे पुलिस ने दबोच लिया।
0 comments:
Post a Comment