Friday, June 8, 2012

तालीम के बिना विकास का सपना अधूरा: सरफराज

जोकीहाट (अररिया) : तालिम के बगैर समाज व मुल्क के विकास का सपना पूरा नही हो सकता है। खासकर अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है। यह बात विधायक सरफराज आलम ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय कजलेटा में स्कूली विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरण के दौरान कही। श्री आलम ने कहा कि पोशाक राशि हौसला आफजाई के लिए एक बड़ी राशि है जिसे पाकर ग्रामीण बच्चे खुशी-खुशी स्कूल की राह पकड़ लेते हैं। प्रधानाध्यापिका वदुरा खातुन की अध्यक्षता में विधायक श्री आलम ने करीब 470 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरण किए। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव इशरती, शिक्षक अहमद हुसैन, आसिफ नसीम, कंचना देवी, अंजुमन एवं ग्रामीणों में मोजीबुर्रहमान, जफर आलम, शौकत आलम, हसीब, पैक्स अध्यक्ष सलीमुद्दीन, इलायची देवी सहित दर्जनों विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment