बथनाहा(अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन का प्रशिक्षु जवान गंभीर सिंह गुर्जर की मौत की कोर्ट आफ इंक्वायरी शुरू हो गयी है। मामले की जांच के लिए एसएसबी मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार आईजी बिहार द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल शुक्रवार को बथनाहा पहुंचकर जांच शुरु की। जांच दल में 13वीं बटालियन पिपरा कोठी के उपसेनानायक अरविंद कुमार,
20वीं बटालियन सीतामढ़ी के सहायक सेनानायक सीएस भान एवं 27वीं बटालियन नरकटियागंज के सहायक सेनानायक विप्लव दुला जाजू शामिल है।
सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि विभागीय नियम के मुताबिक किसी भी सेनानी की असामान्य मौत की विभागीय जांच किया जाना जरूरी है।
इधर जांच दल के मुखिया सह उपसेनानायक अरविंद कुमार ने कहा कि जांच विभागीय नियमानुसार की जा रही है, इस जांच का मुख्य बिंदु आत्महत्या या हत्या के कारणों का पता करना है।
0 comments:
Post a Comment