अररिया : आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण का कार्य आरंभ कर दिया है। इसी मुद्दे को लेकर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में श्री सरवणन ने आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर है। डीएम ने कहा कि अगर राजनीतिक दलों को किसी मतदान केन्द्र को परिवर्तन कराना है तो 16 जून तक प्रस्ताव दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 16 जून के बाद के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि जो बूथ चलंत अवस्था में है, कच्चा भवन में है, प्राइवेट भवन के है या फिर मतदाताओं को दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तो वैसे मतदान केन्द्र को ही परिवर्तन किया जा सकता है। इस बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, लोजपा जिलाध्यक्ष सुनिल झा, राकांपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार दास, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, सीपीआई से डा. एसआर झा, बसपा से मंगल राम आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment