Tuesday, June 12, 2012

अल्ट्रासाउंड: बीपीएलधारी मरीजों को आधा शुल्क पर मिलेगी सेवा


अररिया : सोमवार को इस्लाम मार्केट अररिया में पुष्कर आयूष अल्ट्रासाउंड का उद्घाटन डा. मोइज ने किया। इस अवसर पर केन्द्र में अपनी सेवा देने वाले डा. डीएनपी साह भी मौजूद थे।
मौके पर संस्था के निदेशक डा. शिखर कुमार व एनबी झा ने कहा कि इस केन्द्र पर बीपीएलधारी मरीजों को आधा शुल्क पर ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस केन्द्र पर बीपीएलधारी मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। वहीं मौके पर डा. मोइज ने कहा कि अररिया में उच्चस्तरीय अल्ट्रासाउंड सेवा का घोर अभाव था। इस केन्द्र के खुल जाने से यह कमी पूरी होगी। इस अवसर पर बबलू सिंह, पप्पू मीर सहित शहर के कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment