Tuesday, June 12, 2012

सीजेएम सहित तीन न्यायिक अधिकारियों का तबादला


अररिया : हाई कोर्ट पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय अररिया में पदस्थपित कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला हो गया है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक, फास्ट ट्रैक कोर्ट षष्ट्म के न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने रविवार को ही अपना प्रभार सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक सीजेएम श्री रजक का तबादला सासाराम, एफटीसी षष्टम श्री सिंह का बक्सर तथा न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार का तबादला हाजीपुर किया गया है।
इधर, इन अधिकारियों के तबादले के बाद न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मियों ने समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी तथा उनके कार्यकलाप की प्रशंसा करते सुखद जीवन की कामना की है।

0 comments:

Post a Comment