Thursday, June 14, 2012

सात व्यक्ति तीन साल तक नही लड़ेंगे चुनाव

अररिया : जिले के सात वैसे लोग जो 2009 में अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, अब तीन वर्षो तक कोई भी चुनाव नही लड़ पायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इन सात नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने जिन व्यक्तियों को तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया है, इसमें लहना चातर के अब्दुल गफूर, राकांपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया दास, जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर, नरपतगंज खाब्दह के नंदलाल पासवान सिकटी के लक्ष्मी सदा, मटियारी के विजय साह तथा अररिया नप क्षेत्र के वार्ड न. 10 निवासी संजय कुमार झा के नाम शामिल है। उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सबों पर 2009 के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खर्च का ब्यौरा समर्पित नही करने का आरोप है।

0 comments:

Post a Comment