Thursday, June 14, 2012

ट्रक एसोसिएशन ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

अररिया : नगर परिषद के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों से टैक्स लेने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। जिला ट्रक एसोसिएशन संघ ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर नप प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। संघ के संयोजक अवधेश साह, अध्यक्ष मो. कुर्बान एवं सचिव रामनरेश सिंह ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि विभागीय नियम के विरुद्ध नप प्रशासन की मिलीभगत से विभिन्न स्थानों पर अवैध ढंग से वसूली हो रही है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि शहर के मार्केटिंग गेट, अररिया कालेज मोड़, महादेव चौक, वर्मा सेल के निकट नप प्रशासन की मिलीभगत से वसूली जारी है। जबकि पत्र में दर्शाया गया है कि नगर विकास विभाग के उपसचिव सह निदेशक भुवनेश्वर ओझा के ज्ञापांक 5605, 14 दिसंबर 2007 में स्पष्ट निर्देश है कि नगर पालिका अधिनियम 2007 में किसी वाहन पर इंट्री कर लगाने का कोई प्रावधान नही है। संघ ने पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास एवं आवास विभाग तथा प्रमंडलीय आयुक्त को भेजते हुए वसूली बंद करने की मांग की है। इधर नप प्रशासन ने उक्त आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

0 comments:

Post a Comment