Thursday, June 14, 2012

आरपीएफ ने पांच युवकों को लिया हिरासत में


फारबिसगंज : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर नियुक्त आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे पांच युवकों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने बताया कि रेलवे एक्ट 147 के तहत मोहनपुर कटहारा निवासी मो. हेमाज और जलील, रामपुर निवासी इम्तियाज आलम, जदुआ पट्टी कुमारखंड निवासी मो. वारिस और सुल्तान पोखर निवासी अखिलेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर कटिहार भेज दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment