Thursday, June 14, 2012

भू-विवाद को लेकर मारपीट, तीन जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थानाक्षेत्र के रामपुर उत्तर पंचायत में गुरुवार को भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये। घायल बैजनाथ बहरदार, उसके बहरदार, बगरू बहरदार तथा पत्‍‌नी सत्यभामा देवी का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायल बैद्यनाथ बहरदार ने पुलिस को बताया कि जमीन घेरने के विवाद में ग्रामीण लक्ष्मण बहरदार, गुलाब चंद बहरदार, बबलू बहरदार सहित अन्य के द्वारा मारपीट की गयी है।

0 comments:

Post a Comment