फारबिसगंज: विहिप के जिला मंत्री श्यामसुंदर गुप्ता का हृदय गति रूक जाने से हुए आकस्मिक निधन से संगठन के कार्यकर्ताओं में शोक है। उनके निधन पर विहिप प्रदेश मंत्री मंचन केसरी, मोहन दास, आरएसएस जिला सह संचालक रामकुमार केसरी, अम्हारा के मुखिया प्रकाश चौधरी, युवा जदयू नेता रमेश सिंह, प्रियवत मेहता, अभाविप प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, संजय साह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
बधाई
रेणुग्राम: फारबिसगंज नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं उपमुख्य पार्षद पद पर मोती खान के चुने जाने पर जिला युवा जदयू उपाध्यक्ष अजहर आलम एवं सचिव सैफ अली ने उन्हें बधाई दी है।
0 comments:
Post a Comment