फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं उप मुख्य पार्षद मोतीउर्ररहमान ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर नगर परिषद कर्मियों ने फूल माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। सोमवार को मुख्य पार्षद के तौर पर वीणा देवी ने जहां लगातार दूसरी बार कार्यभार संभाला। वहीं वार्ड संख्या 23 से चुने गये वार्ड पार्षद मोतीउर्रहमान पहली बार उप मुख्य पार्षद के कुर्सी पर बैठे। नगर वासियों को विकास के मामले में दोनों से काफी उम्मीदें है। देखना है इस मुद्दे पर वे कितना खरे उतरते है।
हालांकि पदभार संभालने के मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद मोतीउर्ररहमान ने नगर विकास के मुद्दे की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी वार्ड के साथ भेदभाव नही बरता जायेगा और सभी पार्षदों के सहयोग एवं सहमति से विकास कार्यो को गति दी जायेगी।
इस अवसर पर अशोक फुलसरिया, कन्हैया गुप्ता, मो. इरफान, रजा अली, संजय केसरी, मो. इस्लाम, प्रधान सहायक शंकर झा, सुरेन्द्र मिश्र, कुंदन सिंह, गंगा मंडल सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment