Tuesday, June 12, 2012

पैथोलाजी रिपोर्ट में मिली त्रुटि तो होगी कार्रवाई: लीड आडिटर


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित अस्पताल भवन का मंगलवार को टीसीएल दिल्ली की केन्द्रीय जांच दल ने निरीक्षण कर भवन में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रशासन से आवश्यक जानकारी ली तथा कई सुझाव भी दिये।
टीसीएल टीम में लीड आडिटर प्रदीप सहाय, आडिटर संदीप सिंह, अंकुश कुमार, आरके शर्मा तथा राइटस लिमिटेड के सत्येन्द्र मिश्रा, संजीव कुमार मौजूद थे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने भवन के बने चिकित्सा व्यवस्था के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर उनसे संबंधित कागजातों को भी खंगाला। अस्पताल प्रबंध नाजिश नियाज तथा बीएचएम मनोहर कुमार प्रियांशु से भी अस्पताल में सुविधा संबंधित पूछताछ की। इस अवसर पर लीड आडिटर श्री सहाय ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी पायी गई है वहीं कई अन्य कर्मी भी सामने आ रही है जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। अस्पताल में चले रहे नि:शुल्क पैथलाजी सुविधा पर उन्होंने कहा कि पैथलाजी द्वारा जारी रिपोर्ट की भी जांच की जायेगी। यदि इसमें कोई त्रुटि हुई तो आगे की कार्रवाई भी संभव है। कहा टीम विभिन्न कर्मियों की जांच कर रही जिसमें त्रुटी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई होगी। कहा कि उक्त अस्पताल को आईएसओ प्रमाणिक हेतु भी उपलब्ध तथा जरूरत पड़ने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर भी वे लोग जांच कर रहे है। कहा कि सरकार गरीब मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवा रही है। जो भी कमी है उसे सुधारा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment