Thursday, June 14, 2012

दसवीं में टाप करने वाले छात्र सम्मानित


रानीगंज (अररिया) : लाल जी उच्च विद्यालय पूर्व छात्र संगठन एलएचएस एल्यूमनाई के बैनर तले गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय प्रागंण में इस मेधा सम्मान समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रेशम लाल दूर्वे ने की जब कि मुख्य अतिथि बीडीओ ललन ऋषिदेव थे।
सभी उच्च विद्यालय से आए विद्यार्थियों की उपस्थिति में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार से युवाओं में सकारात्मक स्पर्धा की झलक देखी गयी। पूरे प्रखंड में सर्वाधिक 82.2 प्रतिशत अंक लाकर कैलाश कुमार यादव प्रथम रहे जबकि ये सर्वाधिक 81.8 प्रतिशत अंक लाकर पूजा कुमारी छात्राओं में प्रथम रही। ये दोनों छात्र लालजी उच्च वि. के हैं इसी वि. के अन्य पुरस्कृत होने वाले छात्र सत्यजीत पाल, मिथलेश कुमार पौद्दार, साइस्ता प्रवीण एवं गौसैया रमाणी थी। कलावती कन्या उच्च वि. की रितु कुमारी, मौसम कुमारी, मोनालिशा, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी एवं नेहा कुमारी थी। वीएलडी उच्च वि. के रानीगंज 72.8 प्रतिशत लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम रही उसके साथ अन्य पुरस्कृत छात्र थे। विपिन कुमार, शुभम कुमार सानू, अमन कुमार, ज्योति कुमारी, अंतिमा कुमारी, वेलसारा उच्च वि. से सीमा कुमारी, काजू कुमारी, पूजा कुमारी, विक्रम पासवान, अर्जुन कु. शर्मा व नीरज कुमार थे। रामानूग्रह उच्च वि. के 74.4 प्रतिशत लाने वाली गुलनाज व विशाल, सूनो कुमारी, रूपा कुमारी, नीरज कुमार, ओजेन्द विश्वास व विशाल राज पुरस्कृत किये गये।

0 comments:

Post a Comment