Thursday, June 14, 2012

बकरी चराने को ले दो पक्षों के बीच मारपीट

कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में रविवार की सुबह मूंग की खेत में बकरी चरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ जिसे बेहोशी की हालत में कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर बलचंदा गांव निवासी मो. इस्लाम के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 65/012 के तहत उसी गांव के मो. शुब्बी, लसीपनी, मो. आजाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

0 comments:

Post a Comment