फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के परवाहा गांव में शादी समारोह के दौरान चली गोली में मौत के मामले में वधू पक्ष परवाहा निवासी भूवनेश्वर झा की लाइसेंसी बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने समारोह स्थल से चार खाली खोखे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि भूवनेश्वर झा की लाइसेंसी बंदूक से रात में बारात पहुंचने के बाद फायरिंग की गयी थी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ श्री कुमार व फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, एसआई बीडी पंडित, रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद विवाह की रस्म पूरी की गयी। इधर मृतक सगम लाल बहरदार के पुत्र सोरेन बहरदार के बयान पर फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। परवाहा में शादी के दौरान घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्ध है। इधर पुलिस नंदू बहरदार के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment