Thursday, June 14, 2012

इंदिरा आवास योजना को लेकर शिविर


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड के खुटहा- बैजनाथपुर व कुसमौल पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13 के निर्धारित लक्ष्य के आधार पर गुरुवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभुकों का खाते खोलने के साथ इंदिरा आवास योजना के पासबुक का वितरण किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 07 जुलाई को पुन: प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें इंदिरा आवास योजना मद के प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार की राशि संबंधित खाते में डाला जायेगा। उन्होंने इंदिरा आवास योजना प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाऐ रखने की बात कहते हुए बिचौलियों से सावधान रहने की अपील लाभुकों से की।

0 comments:

Post a Comment