अररिया : बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर भाजपा जनता युवा मोर्चा अररिया ने सोमवार को जन जागृति अभियान की शुरूआत की।
यह कार्यक्रम सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी।
अररिया के सुभाष चौक पर अभियान की शुरूआत करते जिला संयोजक जगदीश झा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों के बीच बिहार के साथ हो रहे भेदभाव से अवगत कराया जायेगा। साथ ही विदेशों में जमा कालाधन की वापसी का मुद्दा भी प्रत्येक नुक्कड़ नाटक रखा जायेगा। उन्होंने बताया आगामी 13 जून को हाई स्कूल जोकीहाट के मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया जायेगा। इस सभा में पार्टी के कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, महामंत्री सुरेन्द्र झा, प्रेम मिश्रा, सरफुद्दीन, रिंकू सिंह, निशांत कुमार, अजय झा गुड्डु, प्रकाश झा, विकास कुमार झा, राजेश गुप्ता, गजेन्द्र यादव, संजय मिश्रा, बबलू झा, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment