Tuesday, June 12, 2012

आग से आधा दर्जन घर जलकर राख

जोकीहाट: महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगांवा पंचायत अन्तर्गत खान टोला में सोमवार की रात अचानक लगी आग से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में नसीम, मो. मुसाई,वसीम,अतीक, मिंटू, खलील शामिल हैं। मुखिया मेहजबी खातून ने मंगलवार को अग्निपीड़ितों के बीच चूड़ा व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है।

0 comments:

Post a Comment