Tuesday, June 12, 2012

जदयू संगठन की मजबूती को लेकर कार्य करें पार्टीजन: आरसीपी


जोकीहाट(अररिया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व प्रधान सचिव सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार की देर शाम काशीबाड़ी गांव में पूर्व विधायक मंजर आलम के आवास पर किशनगंज व अररिया जिले के जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए। श्री सिंह ने गांव स्तर तक जदयू के संगठन विस्तार के लिए पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को बारी-बारी से बुलाकर सीमांचल क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का निर्देश दिया।
सांसद श्री सिंह ने अररिया व किशनगंज जिले में पार्टी के किसान व महादलित प्रकोष्ठों की दयनीय स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। इस दिशा में उन्होंने अररिया के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम एवं किशनगंज के जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम को कई निर्देश दिये। बैठक में विधान पार्षद नीरज सिंह, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, सैयद महमूद अशरफ, अररिया जिले के जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों में सविता सिंह, रमेश सिंह,पवन मिश्रा, मंजू देवी, इम्तियाज आलम, राजा मिश्रा, डा अरशद हुसैन, जियाउल्लाह किशनगंज के जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजूम, मुजाहिद आलम, बुलंद अख्तर हाशमी, राकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment