कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मेगरा निवासी कुंदन कुमार साह ने फारबिसगंज थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान देकर पहले से चल रहे विवाद के कारण मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में गांव के ही अशोक सदा, संतोष सदा, लक्ष्मण सदा, दयानंद साह एवं गयानंद साह के विरुद्ध कांड संख्या 66/012 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
0 comments:
Post a Comment