अररिया : वर्ष 2012 की इंटर कला व वाणिज्य की परीक्षा में जिले के छात्र छात्राओं ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। कला की परीक्षा में कुल 91.65 तथा वाणिज्य में 93.55 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं, इस बार पहले की तुलना में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या अच्छी खासी है। जिले के सिकटी प्रखंड के बरदाहा स्थित इंटर कालेज के कुल 657 छात्रों ने इंटर कला की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास किया है, वहीं, फारबिसगंज कालेज के वाणिज्य संकाय के 87 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। यह आंकड़ा जिले में सर्वश्रेष्ठ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंटर कला की परीक्षा में जिला मुख्यालय स्थित एमएलडीपीके यादव कालेज के छात्र आनंद मोहन चौपाल ने 80 प्रतिशत अंक लाकर यह साबित किया कि संसाधनों की कमी के बाद भी प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता।
इधर, फारबिसगंज की ली एकेडमी के 78, वाइएनपी इंटर कालेज रानीगंज के 367, गर्ल्स स्कूल बरदाहा के 40, एसएनवी कालेज रानीगंज के 390, बीडीबीकेएस कालेज फारबिसगंज के 301, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सिकटी के 7, फारबिसगंज कालेज के 219, एसएसएनवाई कालेज नरपतगंज के 427, एमएमकेवाई कालेज नरपतगंज के 264, केएन इंटर कालेज कुर्साकाटा के 319, नसीम इंटर कालेज डेहटी के 387, आरकेसीके कालेज बरदाहा के 657, एमएलडीपीके यादव कालेज अररिया के 280, अल शम्स मिलिया कालेज अररिया के 176, महिला कालेज अररिया के 171, अररिया कालेज अररिया के 87, गर्ल्स हाई स्कूल पहुंसी के 23, प्राजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल जोकीहाट 20, भरगामा 14 तथा कलियागंज के 8 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की।
इधर, वाणिज्य संकाय में ली अकादमी के 18, वाइएनपी रानीगंज के 6, एसएनवी रानीगंज के 12, बीडीबीकेएस फारबिसगंज 31, फारबिसगंज कालेज 87, केएन इंटर कालेज कुर्साकाटा 20, आरकेसीके बरदाहा 12, एमएलडीपीकेवाई अररिया 8, मिलिया कालेज अररिया 14 तथा अररिया कालेज के 16 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की।
0 comments:
Post a Comment