कुसियारगांव (अररिया) : राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर मटियारी चौक के समीप मंगलवार को पीछे से तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो व टेम्पों के बीच भिड़ंत में टेम्पों पर सवार दस लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है वहीं चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दो को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दिया गया है।
जानकारी के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत चरकपाड़ा गांव से जलालगढ़, कमलपुर तांत्रिक के पास जा रहे टेम्पों बोलेरो वाहन द्वारा ठोकर मारने के कारण एक ही गांव कीं निरछा देवी, गणेश शर्मा, प्रतिमा देवी, बेचनी देवी, कैली देवी, प्रभा देवी, पंचमी देवी, उर्मिला देवी, सावित्री कुमारी, राजो देवी आदि बुरी तरह जख्मी हो गये।
0 comments:
Post a Comment