कुसियारगांव (अररिया) : आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की शाम अररिया बैरगाछी मार्ग पर परमान पुल के समीप मछली व्यवसाई गाछी टोला निवासी मो. फुरकान व काली मंदिर चौक निवासी दिनेश दास को बुरी तरह धुनाई कर दी। उन्हें जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। इधर, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
घायलों ने बताया कि वे बैरगाछी से वसूली कर अपने मोटर साइकिल से अररिया लौट रहे थे कि पुल के समीप अपराधियों ने मोटर साइकिल रोक बुरी तरह धुनाई कर उनसे सारा रुपया पैसा आदि छीन लिया। पिटाई से बुरी तरह जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
0 comments:
Post a Comment