फारबिसगंज (अररिया) : अति पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र तांती ने सोमवार को फारबिसगंज में एक स्थानीय होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग के निवासियों का जाति प्रमाण पत्र नही बनने, छात्रवृति की राशि प्रखंड में काफी कम आवंटित होने आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व जिप सदस्य ध्रुव कुमार दास ने बैठक में ततमा जाति सूचक तथा अति पिछड़े निवासियों का जाति प्रमाण पत्र अधिकारी द्वारा नही निर्गत किए जाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि काफी कम आवंटित होने से आ रही समस्याओं पर भी आयोग के अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक में एसडीओ जीडी सिंह, बीडीओ किशोर कुमार दास, अंचलाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment