अररिया : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोक अदालत का भी आयोजन किया गया। संपन्न लोक अदालत में जहां प्रस्तुत किए विभिन्न वादों के तीन मामलों का निष्पादन के बाद ग्यारह हजार से अधिक राशि जुर्माना के रूप में वसूल किया गया।
जागरूकता शिविर में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के लंबित एक मामले में एक हजार रुपये, बाल श्रमिक अधिनियम के एक मामले में दस हजार राशि तथा एक अन्य मामले में डेढ़ सौ रुपये जुर्माना राशि वसूल की गयी और आपसी समझौता के तहत तीनों वादों का निष्पादन किया गया।
0 comments:
Post a Comment