पलासी : प्रखंड के कठोरा गांव निवासी मो. अजमल हुसैन ने टाटी लगाने के विवाद को लेकर मारपीट, जानलेवा प्रहार व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही आठ व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज थाना कांड संख्या 59/12 के तहत मो. आगाज आलम, मो. मुख्तार आलम, मो. आफताब आलम, मो. इमामुद्दीन, मो. युनिस सहित आठ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। घटना बीते रविवार की बतायी गयी है।
0 comments:
Post a Comment