Tuesday, June 12, 2012

अस्पताल के विरुद्ध प्राथमिकी बदनाम करने की साजिश: चिकित्सक

फारबिसगंज (अररिया) : अस्पताल रोड स्थित डा. चौधरी हास्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट ने चौधरी पर हेल्थ कार्ड से आपरेशन में धोखाधड़ी की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराये जाने का विरोध करते हुए अस्पताल को बदनाम करने की मनगढ़ंत साजिश बताया है। हास्पीटल प्रबंधक चंचल कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि मरीज मो. मोतलीब तथा उसकी पत्‍‌नी अमीना खातुन का इलाज हेल्थ कार्ड के जरिए नियमानुकूल 02-09.011 से 00.09.11 तक किया गया था। लेकिन स्थानीय राजनीति के तहत चिकित्सक पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें बेवजह फंसाया गया है। श्री कुमार सहित डा. चौधरी ने कहा कि वे फारबिसगंज रेफर अस्पताल में पदस्थापित नही है। अस्पताल प्रबंधन तथा चिकित्सक ने उन पर सिमराहा निवासी मरीज द्वारा लगाये गए धोखाधड़ी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

0 comments:

Post a Comment