Tuesday, June 12, 2012

नव निर्वाचित पार्षद पर तथ्य छुपाने का आरोप


अररिया, : नगर परिषद के शीर्ष पदों के चुनाव हो जाने के बाद भी पार्षद चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों के विरुद्ध लगातार शिकायतों का सिलसिला जारी है। वार्ड नं. 25 के पार्षद कमालेहक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब वार्ड नं. 27 की नव निर्वाचित पार्षद मरजान कौसर के विरुद्ध नामांकन में तथ्य छुपाने का आरोप लगा है। वार्ड 27 से चुनाव हार गए प्रत्याशी सदरे आलम ने मरजान कौशर के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग तथा डीएम के समक्ष साक्ष्य के साथ शिकायत दर्ज कराई है।
श्री आलम ने बताया कि पार्षद के ससुर स्व. अफाक के नाम सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ बनुआ अंचल के कासिमपुर मौजा में तीन खाता से कुल 16 एकड़ साढ़े एकतीस डी. जमीन व मकान है। जिसकी कीमत लाखों में है। सदरे आलम ने तथ्य को छुपाने के मामले में श्रीमती कौशर पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड नं. 3 के दिनेश प्रसाद गुप्ता ने वार्ड नं. 3 से चुनाव लड़ी प्रत्याशी रीता देवी पर कुर्मी जाति होने के बाद भी धानुक जाति दिखाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए डीएम से मामले की जांच की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment