अररिया : विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चियां अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी। हुनरमंद लड़कियां स्वरोजगार के माध्यम से अपनी बेरोजगारी दूर करेगी। ये बातें बुधवार को चिलहनियां गांव स्थित मध्य विद्यालय में नाबार्ड के प्रदेश सहायक प्रबंधक कुशल दीप ने बच्चियों केा संबोधित करते हुए कही।
नाबार्ड के सौजन्य से चलाए गए मशीन सिलाई, कटाई प्रशिक्षण के समापन समारोह के मौके पर जिला प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना जरूरी है। दो माह तक चले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में 30 ग्रामीण बच्चियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। साइस्ता परवीन ने प्रशिक्षिका के रूप में कार्य किया।
0 comments:
Post a Comment