Thursday, June 14, 2012

दुष्कर्म का प्रयास असफल, प्राथमिकी

सिकटी(अररिया) : सिकटी थाना क्षेत्र के भपटिया गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता के बयान पर सिकटी थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार तीरा कुमारी (काल्पनिक नाम ) उम्र 12 वर्ष ग्राम भपटिया शनिवार की संध्या लगभग सात बजे शौच के लिए बाहर निकली थी उसी समय गांव के ही दिनेश सदा पिता स्व. सरयुग सदा उसके मुंह में कपड़ा बांधकर गांव के बाहर लेकर चला गया। पीड़िता व दिनेश से हाथापायी भी हुई। इस दौरान लड़की भागने में सफल रही। पीड़िता ने सिकटी थाना में मामला दर्ज किया है जबकि लड़की का पिता पंजाब में मजदूरी करता है।

0 comments:

Post a Comment